जोरदार रिटर्न दिया इस कंपनी के शेयर ने

जोरदार रिटर्न दिया इस कंपनी के शेयर ने

MMTC लिमिटेड का शेयर 16 अक्टूबर को 11.53 पसेंट की बढ़ोतरी के साथ 83.20 रुपये पर बंद हुआ

इससे पिछले कारोबारी सेशन यानी 13 अक्टूबर को भी कंपनी का शेयर 6.38 प्रतिशत बढ़कर 75 रुपये के स्तर पर पहुंच गया था

पिछले 5 कारोबारी सत्रों में स्टॉक का शेयर तकरीबन 40 पर्सेट तक चढ़ चुका है

इस कंपनी का स्टॉक वाकई में मल्टीबैगर कहा जा सकता है, क्योंकि इस स्टॉक का रिटर्न बढ़कर 131 पर्सेट तक पहुंच चुका है

MMTC ने हाल में लिथियम, कोबाल्ट, सिलिकॉन आदि मिनरल्स के लिए अहम योजनाओं का ऐलान किया है

सरकार ने हाल में Mines and Minerals Act में सुधार की मंजूरी दी थी. इसका मकसद तीन अहम Minerals के लिए Royalty रेट में बदलाव करना है

 लिथियम, नियोबियम और आरईई के लिए मंजूर दर 3%, 3% और 1% है

लिथियम का इस्तेमाल इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए बैटरी बनाने में किया जाता है. भारत ने साल 2070 तक जीरो इमिशन का लक्ष्य हासिल किया है

कंपनी की पूर्ण शासन वाली सब्सिडियरी MTPL सिंगापुर को पिछले महीने Liquidation के मामले में नोटिस मिला था

MMTC इंटरनेशनल ट्रेडिंग कंपनी है, जो कई तरह के मेटल और मिनरल की ट्रेडिंग और इंपोर्ट का काम करती है