Paytm पर फिर टूटे निवेशक, लगा अपर सर्किट
Regulatory दिक्कतों से जूझ रही Paytm के शेयरों में आज अच्छी खरीदारी दिख रही है
27 फ़रवरी को पेटीएम के शेयरों में अच्छा रुझान दिखा. इंट्रा-डे में यह 5% उछलकर 449.30 रुपये के अपर सर्किट पर पहुंच गया
ब्रोकरेज फर्म Macquarie की अंडरपरफॉर्म रेटिंग ने इस पर दबाव बनाया और यह फिसल गया
27 फ़रवरी के दिन के आखिरी में BSE पर यह 0.39 फीसदी की गिरावट के साथ 426.30 रुपये पर बंद हुआ है
पेटीएम के शेयर को अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है और
टारगेट प्राइस
275 रुपये फिक्स किया है
पेटीएम का टारगेट प्राइस जो मौजूदा कीमत से लगभग 37% कम है
RBI को यह संकेत दिया है कि वह पेटीएम पेमेंट्स बैंक का नियंत्रण छोड़ सकते हैं. अभी उनके पास इसकी 51% हिस्सेदारी है
अगर पेटीएम पेमेंट्स बैंक को कारोबारी मंजूरी मिल जाती है तो यह पेटीएम को मुनाफा कमाकर देगी
इस बात की उम्मीद नहीं है कि RBI पेटीएम और पेटीएम पेमेंट्स बैंक के बीच किसी भी प्रकार के
ट्रांजेक्शंस
को मंजूरी देगी