by Roopali Sharma | SEP 12, 2024
क्या टाटा ग्रुप के शेयर अपनी चमक खो रहे हैं? यह सवाल इसलिए पैदा हो रहा है क्योंकि ब्रोकरेज फर्मों ने पिछले एक साल में जिन 10 कंपनियों की रेटिंग सबसे अधिक घटाई है
उसमें से 3 टाटा ग्रुप की कंपनियां है. मनीकंट्रोल ने इन तीनों कंपनियों- टाटा स्टील, टाइटन और टाटा मोटर्स को लेकर डिटेल एनालिसिस की है
आइए जानते हैं कि आखिर क्यों ब्रोकरेज फर्मों को टाटा के इन 3 शेयरों में घाटा होने का डर लग रहा है
टाटा ग्रुप के जिस शेयर की सबसे अधिक रेटिंग घटी है, उसमें नंबर एक पर टाटा स्टील है
इसके अलावा, कंपनी का कर्ज भी 4,600 करोड़ रुपयेसे बढ़कर 82,160 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो इसकी मौजूदा चुनौतियों को और बढ़ाता है
बात करते हैं टाइटन की, जो टाटा ग्रुप की एक और प्रमुख कंपनी है. इस स्टॉक को Buy रेटिंग देने वाले ब्रोकरेज फर्मों की संख्या पिछले एक साल में 23 से घटकर 16 पर आ गई
हाल ही में जेपी मॉर्गन ने टाइटन की रेटिंग को 'ओवरवेट' से घटाकर 'न्यूट्रल' कर दिया. साथ ही उसके टारगेट प्राइस को भी 3,850 रुपये से घटाकर 3,450 रुपये कर दिया
इस लिस्ट के आखिरी स्टॉक टाटा मोटर्स पर. पिछले एक साल में इस शेयर को Buy रेटिंग देने वाले ब्रोकरेज फर्मों की संख्या पिछले एक साल में 27 से घटकर 22 पर आ गई है
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म यूबीएस ने कंपनी के शेयर को बेचने की सलाह देते हुए टारगेट प्राइस 825 रुपये कर दिया