समंदर में गोते लगाती महिला पर शार्क ने किया हमला, दबोच लिया हाथ
समंदर में ऐसे कई जीव हैं, जो बेहद खतरनाक होते हैं.
ये बात समंदर में गोते लगाने वाले अच्छे से जानते हैं.
लेकिन, कई बार ऐसे जीवों से सामना खतरनाक साबित हो जाता है.
ऐसा ही कुछ मिस्त्र में देखने को मिला है.
दरअसल, यहां पर एक महिला लाल समंदर में गोते लगा रही थी.
इस दौरान उस पर एक शार्क ने हमला कर दिया.
खतरनाक हमले में आखिरकार महिला को अपना हाथ गंवाना पड़ा.
किसी तरह तट पर खड़े लोगों ने महिला की जान बचाकर उसे अस्पताल में भर्ती कराया.
इस घटना के बाद से ही समुद्र तट को बंद कर दिया गया है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें