हैसियत में PM रही शेख हसीना, पर नौकर से कम प्रॉपर्टी
बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना पूरी दुनिया में छाई हुई हैं.
बढ़ते विरोध के चलते उन्हें अपना देश छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा.
15 साल तक पीएम रही शेख हसीना के पास उनके नौकर से कम संपत्ति है.
शेख हसीना के घर में नौकर रहे जहांगीर के पास 284 करोड़ की प्रॉपर्टी है.
हैरानी की बात है कि शेख हसीना की कुल संपत्ति सिर्फ 3 करोड़ रुपये है.
इस साल चुनावी हलफनामे में उन्होंने अपनी प्रॉपर्टी का ब्यौरा दिया था.
शेख हसीना ने बताया कि उनकी आमदनी का बड़ा हिस्सा खेती से आता है.
शेख हसीना के नाम पर 6 एकड़ कृषि भूमि है.
PM के तौर पर शेख हसीना को सालाना 9,92,922.00 रुपये सैलरी मिलती थी.
ये भी पढ़ें- चालू खाते पर क्यों नहीं मिलता ब्याज?