शिमला घूमने जा रहे?दिक्कतें जान लिजिये
Title 1
मैदानी इलाकों में गर्मी बढ़ने से सैलानी पहाड़ों का रुख कर रहे हैं और इस वजह से जाम लग रहा है.
Title 1
शिमला पुलिस ने वन मिनट ट्रैफिक प्लान फिर से लागू किया है. लेकिन हालात खराब हैं.
Title 1
एसपी गांधी ने बताया कि पिछले साल के मुकाबले इस बार शिमला कम संख्या में पर्यटक पहुंचे हैं.
Title 1
शिमला में अधिकतम पार 30 डिग्री है. के बाद प्रदेशभर में सैलानियों की संख्या गिरेगी.
Title 1
संजौली, छोटा शिमला, ओल्ड बस स्टैंड, विक्ट्री टनल और क्रासिंग ज्यादा जाम रहता है.
Title 1
शिमला के ट्रैफिक जाम से स्थानीय लोग ज्यादा परेशान हैं. क्योंकि उन्हें रोजाना जाम से जूझना पड़ रहा है.
Title 1
शिमला में टूरिस्ट सीजन पीक पर होने के चलते 80 फीसदी होटल ऑक्युपेंसी है.
Title 1
शिमला में पार्किंग की भी बड़ी समस्या है. कई रोड सील्ड होने के चलते गाड़ियां होटल तक नहीं जा पाती हैं.
Title 1
शिमला में हर साल लाखों सैलानी आते हैं. यह कभी भारत की समर कैपिटल हुआ करती थी.
Title 1
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें