चुनावी नतीजों के साथ इन सरकारी शेयर पर टिकी निगाहें
Moneycontrol News June 4, 2024
By Roopali Sharma
Shipping Corporation of India और IDBI Bank के शेयरों में 3 जून को करीब 9 प्रतिशत की भारी उछाल आई
शेयरों में भारी उछाल
दोनों कंपनियों के शेयरों में यह तेजी एग्जिट पोल्स के नतीजों के बाद आई है. एग्जिट पोल्स ने BJP के लगातार तीसरी बार बहुमत के साथ सत्ता में वापसी का अनुमान जताया है
एग्जिट पोल्स के नतीजों
शेयर बाजार का अनुमान है कि मोदी सरकार सत्ता में आने के बाद अपने पहले 100 दिन के एजेंडे में इन दोनों कंपनियों में हिस्सेदारी बेचने की योजना को रखेगी
हिस्सेदारी बेचने की योजना
रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया और IDBI बैंक में अपनी हिस्सेदारी बेचने पर फोकस कर सकती है
बेचने पर फोकस
शिपिंग कॉर्पोरेशन में फिलहाल सरकार के पास 63.75 प्रतिशत हिस्सेदारी है
सरकार के पास हिस्सेदारी
फिलहाल सरकार के पास IDBI बैंक में 49.24 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि LIC के पास 45.48 प्रतिशत हिस्सेदारी है
DBI बैंक में हिस्सेदारी
कारोबार के अंत में, शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के शेयर 5.62 फीसदी की तेजी के साथ 259.50 रुपये के भाव पर बंद हुए
तेजी के साथ बंद हुए
साल 2024 में अब तक कंपनी के शेयरों में 58.33 फीसदी की तेजी आई है. वहीं पिछले एक साल में इसके शेयरों का भाव 151.21 फीसदी बढ़ा है
शेयरों में 58.33 फीसदी की तेजी
वहीं IDBI बैंक के शेयर कारोबार के अंत में, 7.01 फीसदी की तेजी के साथ 91.60 रुपये के भाव पर बंद हुए
IDBI बैंक के शेयर तेजी के साथ
इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 35.50 फीसदी की तेजी आ चुकी है
35.50% की तेजी आ चुकी
वहीं पिछले एक साल में इसने निवेशकों को करीब 63.86 फीसदी का रिटर्न दिया है