क्या होती है

शीतला सप्तमी

Rohit Jha/Lifestyle

हिंदू धर्म में शीतला सप्तमी और अष्टमी का विशेष महत्व है

हर साल यह पर्व चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की सप्तमी में मनाई जाती है

अष्टमी तिथि को बासोड़ा या शीतला सप्तमी का पर्व मनाया जाता है

इस साल यह पर्व 1 अप्रैल और 2 अप्रैल को मनाया जाएगा

इस पर्व का वर्णन स्कंद पुराण में भी मिलता है

इसके अनुसार देवी शीतला को दुर्गा और पार्वती का अवतार माना गया है

ऐसा माना जाता है कि इन्हें रोगों से उपचार की शक्ति प्राप्त है

मान्यता है कि इस दिन के बाद से बासी खाना उचित नहीं होता है

यह सर्दियों का मौसम खत्म होने का संकेत होता है

इसे इस मौसम का अंतिम दिन माना जाता है

इस पूजा को करने से ओली और शीतला माता प्रसन्न होती हैं

ऐसी और वेबस्टोरी के लिए क्लिक करें