राजस्थान के इस मंदिर में विराजमान हैं 108 लाल शिवलिंग
राजस्थान के करौली में वैसे तो देवों के देव महादेव के कई प्राचीन और चमत्कारी मंदिर स्थित हैं.
जो अपनी अनेक मान्यताओं के चलते अपनी अलग-अलग पहचान रखते हैं.
जिसमें नर्मदेश्वर महादेव के साथ 108 शिवलिंग विराजमान हैं.
इस अद्भुत शिव मंदिर की महिमा इतनी अपरंपार है.
यहां ना केवल सावन मास में बल्कि वर्षभर आसपास के भक्तों सहित भारत के अनेक प्रांतों के श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहता है.
करौली के अतेवा नामक गांव में स्थित इस मंदिर की सबसे बड़ी खासियत यह है.
इसका निर्माण एक संत की 24 साल की तपस्या के बाद हुआ हैं.
जो यहां के स्थानीय लाल पत्थर से लंबाई में बना हुआ है.
इस मंदिर में प्रवेश लेने मात्र से 108 शिवलिंग को गिनने से ही ओम नमः शिवाय के 108 जाप हो जाते हैं.
मलमास में सावधान रहें ये 5 राशि वाले वरना...