by Roopali Sharma | aug 30, 2024
शोले की शूटिंग के दौरान हेमा मालिनी के साथ बार-बार सीन करने के लिए धर्मेंद्र लाइट ब्वॉय को पैसे देकर अपने सीन खराब करा लेते थे. ताकि धर्मेंद्र को हेमा के साथ रोमांस का ज्यादा मौका मिल जाए
गब्बर सिंह की खाकी वर्दी को मुंबई के चोर बाजार से खरीदा गया था. गब्बर को गंदे डाकू का लुक देने के लिए पूरी शूटिंग के दौरान वर्दी को एक भी बार नहीं धुला गया
अमजद खान ने गब्बर का रोल काफी दमदार निभाया था. लेकिन कम लोग जानते हैं कि अमजद से पहले डैनी डेन्जोंगपा को इस रोल के लिए चुना गया था
जया बच्चन का लालटेन वाला सीन सूरज डूबने और रात के बीच वाले समय में करना था. इसे करने के लिए 20 दिन का इंतजार और 26 रिटेक हुए
फिल्म शोले में क्लाइमैक्स सीन में ठाकुर के नुकीले जूतों से गब्बर को मरता हुआ दिखा गया था, इस पर सेंसर बोर्ड ने कैंची चला दी थी
रमेश सिप्पी ने पहले जय की भूमिका के लिए शत्रुघ्न सिन्हा को चुना था लेकिन बाद में अमिताभ बच्चन ने यह भूमिका निभाई
शोले की शुरुआत में एक बेहतरीन सीन है जिसमें जय, वीरू और ठाकुर गुंडों से ट्रेन में सफर करते हुए लड़ते हैं. ये सीन 7 सप्ताह की शूटिंग में पूरा हुआ
शोले फिल्म ने पांच साल लगातार बंबई के सिनेमाघर मिनर्वा में चल कर एक रिकॉर्ड कायम किया था
शोले फिल्म का बजट 3 करोड़ पहुंच गया था. उस वक्त की ये महंगी फिल्म थी. फिर इसने ताबड़तोड़ कमाई की