Black Section Separator

शॉर्ट टर्म लोन बन न जाए जी का जंजाल

Black Section Separator

इमरजेंसी में पैसे की जरूरत पूरी करने को लोग शॉर्ट टर्म लोन लेते हैं.

Black Section Separator

पर्सनल लोन, क्रेडिट कार्ड कर्ज और ब्रिज लोन शॉर्ट टर्म लोन हैं.

यह अनसिक्‍योर्ड लोन होता है जो बैंक बहुत जल्‍दी अप्रूव करते हैं.

रिपेमेंट टेन्योर 6 महीने से लेकर 1 साल होता है.

अन्य लोन की तुलना में शॉर्ट टर्म लोन का ब्‍याज ज्‍यादा होता है.

इस लोन की किस्‍तें डिफॉल्‍ट होने पर भारी पेनल्‍टी लगती है.

शॉर्ट टर्म लोन की ईएमआई अन्‍य लोन से ज्‍यादा होती है.

ज्‍यादा ब्‍याज और मोटी ईएमआई से ये लोन ज्‍यादा डिफॉल्‍ट होते हैं.

इसीलिए यह लोन सोच-समझकर लेने में ही भलाई है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें