क्या भगवान से धन मांगना ठीक है? अगली बार मांगने से पहले जानिए ये सच
Moneycontrol News July 27, 2024
By Roopali Sharma
किसी इच्छा की पूर्ति के लिए या इच्छा पूर्ति होने के बाद भगवान की पूजा-अर्चना आम है. प्रत्येक इंसान भगवान की छत्र- छाया में रहना चाहता है
इच्छा की पूर्ति
सत्संग के दौरान एक भक्त ने साधु संत से पूछा, "मैं भगवान से पैसे मांगता हूं, क्या यह गलत है?" आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा
सत्संग
इस सवाल का जवाब देते हुए साधु संत ने कहा कि इसमें कोई गलत बात नहीं है, जो चाहिए वो मांगते रहिए
जो चाहिए वो मांगते रहिए
अगर हम केवल कामना पूर्ति करने से ही भगवान को मानेंगे तो कामना की अपूर्ति होने पर हमारे अंदर नास्तिकता आ जाएगी
कामना पूर्ति
साधु संत कहते हैं कि भक्ति में भगवान से मांगे लेकिन हठ ना करें. भगवान वही करेंगे जिससे हमारा मंगल होगा. हो सकता है वह विपत्ति, दुख और अपमान देकर पूर्ण रूप से तुम्हें अपनाना चाहते हैं
भक्ति में भगवान
संत कहते हैं, 'हमारे यहां ऐसे कई भक्त आए हैं जो कहते हैं कि हमारे साथ यह गलत हो गया तो हमने नाम जप करना बंद कर दिया. जबकि भक्त को बहुत ही विवेकवान होना चाहिए
विवेकवान होना चाहिए
छोटे-मोटे राग और द्वेष में फंसकर भगवान या भजन को नहीं छोड़ना चाहिए. छोटी- मोटी कामनाओं को लेकर भगवान से विमुक्त नहीं होना चाहिए