kamlesh rai
श्रेयस अय्यर ने आईपीएल 2025 के पहले मैच में पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए नाबाद 97 रन बनाए.अय्यर ने इस दौरान वीरेंद्र सहवाग के एक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.
श्रेयस अय्यर ने पंजाब के लिए कप्तानी डेब्यू करते हुए टीम को शानदार जीत दिलाई. उन्होंने बतौर कप्तान इस लीग की सबसे बड़ी पारी खेलने का भी कमाल किया.
श्रेयस ने जब दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तानी डेब्यू किया था तब उन्होंने नाबाद 93 रन की पारी खेली थी. बतौर कप्तान या प्लेयर वो आईपीएल में दो बार नाइनटीज पर नाबाद रहे.
शिखर धवन आईपीएल में सबसे ज्यादा बार नाइनटीज पर नाबाद रहे हैं. धवन आईपीएल में 4 बार नाइनटीज पर नाबाद रहे हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर डेविड वार्नर, विराट कोहली और केएल राहुल हैं. जो 3-3 बार नाइनटीज पर नाबाद रहे हैं.
श्रेयस अय्यर दो बार ऐसा कर चुके हैं. उन्होंने क्रिस गेल, जोस बटलर, शेन वॉटसन और वीरेंद्र सहवाग जैसे दिग्गजों की बराबरी कर ली. जिन्होंने 2-2 बार ऐसा किया है.
श्रेयस अय्यर की टी20 में बतौर कप्तान ये 50वीं जीत है. उन्होंने संजू सैमसन की बराबरी कर ली जिन्होंने टी20 में बतौर कप्तान अब तक 50 मैच जीते हैं.
श्रेयस अय्यर पिछले एक साल से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं. उनके पास बीसीसीआई का कॉन्ट्रेक्ट भी नहीं है.