शुभमन गिल ने बाबर आजम से छीन ली नंबर वन की कुर्सी

KAMLESH RAI 

Burst

टीम इंडिया के उप कप्तान शुभमन गिल चैंपियंस ट्रॉफी से पहले वनडे रैंकिंग में फिर से नंबर वन बन गए हैं. उन्होंने बाबर आजम को पीछे धकेला. गिल इससे पहले वनडे विश्व कप के दौरान भी नंबर वन बने थे. 

आईसीसी ने कराची में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले के साथ 8 टीम की चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत से ठीक पहले नई  रैंकिंग जारी की. जिसमें गिल दूसरे से पहले नंबर पर पहुंच गए.

आईसीसी ने कहा कि भारत के दाएं हाथ के बल्लेबाज शुभमन गिल पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम को पछाड़कर दुनिया के शीर्ष रैंकिंग वाले एकदिवसीय बल्लेबाज बन गए हैं.

गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैच की वनडे सीरीज में दो अर्द्धशतक और एक शतक बनाया था. टीम इंडिया का प्रिसं एक स्थान के फायदे से नंबर एक पर काबिज हो गया है. गिल के 796 रेटिंग अंक हैं जबकि बाबर के 773 अंक हैं. 

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 761 अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं जबकि दक्षिण अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन और न्यूजीलैंड के डेरिल मिशेल क्रमशः चौथे और पांचवें पायदान पर हैं. 

यह दूसरी बार है जब गिल ने वनडे क्रिकेट में नंबर एक रैंकिंग हासिल की है. भारतीय बल्लेबाज ने 2023 में भी आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप के बीच में बाबर को पीछे छोड़ते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया था. 

 भारतीय टीम के टॉप के 4 बल्लेबाज गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर वनडे रैंकिंग में शीर्ष 10 में काबिज हैं.