बाबर आजम की नंबर 1 कुर्सी को खतरा, ODI रैंकिंग में और करीब पहुंचे शुभमन गिल
Credit: AP
भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ODI रैंकिंग में एक कदम ऊपर चढ़ गए हैं.
Credit: AP
शुभमन गिल ने आईसीसी पुरुष वनडे रैंकिंग में करियर का सर्वश्रेष्ठ दूसरा स्थान हासिल किया.
Credit: AP
इसी के साथ अब शुभमन टॉप 10 में शामिल 3 भारतीयों में सबसे ऊंची रैंकिंग पर हैं.
Credit: AP
बाबर आजम 863 रेटिंग अंकों के साथ रैंकिंग में अभी पहले स्थान पर बने हुए हैं.
Credit: AP
2019 के बाद पहली बार भारत के तीन बल्लेबाज ODI रैंकिंग में टॉप-10 में हैं.
Credit: AP
रोहित, कोहली और शिखर धवन 4 साल पहले शीर्ष 10 पर काबिज तीन बल्लेबाज थे.
Credit: AFP
गिल के अलावा टॉप 10 रैंकिंग में अन्य भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (8वां स्थान) हैं.
Credit: AP
शुभमन और रोहित के अलावा विराट कोहली हैं, जो ODI रैंकिंग में नौवें स्थान पर हैं.
Credit: AP
शुभमन ने एशिया कप 2023 में अबतक 4 मैचों में 51.33 की औसत से 154 रन बनाए हैं.
Credit: AP
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें