जानें शुक्र का क्या है हाल? जहां भारत भेजने वाला है अगला यान
शुक्र यानी Venus सौर मंडल का दूसरा ग्रह है, यह घने वायुमंडल वाला और पथरीला ग्रह है.
यह आसमान में सूरज और चंद्रमा के बाद सबसे ज्यादा चमकने वाला ग्रह है.
शुक्र ग्रह की चुंबकीय शक्ति बेहद कम है, लेकिन यहां पर कार्बन डाईऑक्साइड से भरा वायुमंडल है.
कार्बन डाईऑक्साइड पूरे शुक्र ग्रह पर सल्फ्यूरिक एसिड का बादल बनाता है, इसी कारण यहां एसिड की बारिश होती है.
यहां भयानक मात्रा में ग्रीनहाउस गैसें निकलती हैं.
इसके कारण तापमान कई बार 464 डिग्री सेल्सियस तक चला जाता है.
शुक्र ग्रह के वायुमंडल का दबाव धरती के वायुमंडलीय दबाव से 92 गुना ज्यादा है.
शुक्र ग्रह पर एसिडिक बादलों की ऊंचाई 50 किलोमीटर तक रहती है.
यह सूरज के चारों तरफ एक चक्कर 583.92 दिन में लगाता है, यानी इसका एक साल पृथ्वी के साल से डेढ़ गुना ज्यादा है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें