घंटों तक हेडफोन-ईयरफोन का  इस्तेमाल बना देगा बीमार! 

आज कल मोबाइल के बढ़ते इस्तेमाल शरीर के लिए नुकसानदायक है .

साथ ही हेडफोन और ईयरफोन के भी काफी साइड इफ़ेक्ट है .

बच्चों हो या बड़े गाने सुनने, फिल्म देखने के लिए काफी देर तक इन्हें कान में लगाए रहते हैं.

कई घंटों तक इन्हें कान में लगाए रहने से कई बीमारियां हो सकती है .

इससे सुनने की क्षमता कम होने के चांसेस होते हैं.

लगातार हेडफोन का इस्तेमाल आपके दिल के लिए भी अच्छा नहीं है. 

इससे निकलने वाली इलेक्ट्रोमैग्नेटिक वेव दिमाग पर बुरा असर डालती हैं. 

इससे आप सिरदर्द और माइग्रेन के शिकार हो सकते हैं. 

यहां तक कि स्लीप एपनिया से भी ग्रसित हो जाते हैं. 

इससे व्यक्ति को चिंता या तनाव की समस्या हो सकती है.