ट्रेन के अंदर साइड लोअर सीट

का 'जुगाड़', नहीं जानते होंगे आप!

ट्रेन में अक्सर साइड लोअर सीट को लेकर समस्या आती है.

चूकि वो इकलौती ऐसी सीट होती है, जो दो हिस्सों में बंटी रहती है.

ऐसे में यात्रियों को उस सीट पर सोने में थोड़ी मुश्किल आती है.

लेकिन भारतीय ट्रेनों में उसे सही करने का जुगाड़ बगल में ही होता है.

हालांकि, ज्यादातर लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं है.

अगर आप 2nd एसी में सफर करते हैं, तो साइड लोअर सीट के बगल में स्ट्रेचर होता है.

इस स्ट्रेचर का इस्तेमाल 2 हिस्सों में बंटे सीट को सोते समय ठीक करने के लिए होता है.

हालांकि, स्लीपर या फिर थर्ड एसी में ऐसी सुविधा नहीं मिलती.

इसके लिए आपको 2nd एसी का टिकट करवाना होगा.