Signature Global India
के शेयरों में आ सकती है तूफानी तेज़ी
By Roopali Sharma
Moneycontrol News May 27, 2024
सिग्नेचर ग्लोबल इंडिया के शेयर ने पिछले एक साल में निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है
वित्त वर्ष 2024 के चौथी तिमाही के नतीजे भी शानदार रहे है. मार्च तिमाही में कंपनी ने 41.25 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड दर्ज किया
ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने सिग्नेचर ग्लोबल इंडिया के शेयर पर अपनी ‘बाय’ रेटिंग बरकरार रखते हुए इस शेयर का टार्गेट प्राइस बढा दिया है
पिछले कारोबारी सत्र यानी 25 मई को कंपनी का शेयर BSE पर 1281.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ
साल 2024 में इस शेयर की कीमत में अब तक करीब 40% का इजाफा हुआ है. वहीं, पिछले छह महीने में 71% रिटर्न निवेशकों को दिया है
सिग्नेचर ग्लोबल इंडिया शेयर का 52-वीक हाई 1,427.90 रुपये है. इस शेयर का 52-वीक लो 440 रुपये है
इस स्टॉक में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 69.63% है. मार्च तिमाही में म्यूचुअल फंडों की हिस्सेदारी पिछले क्वार्टर से घटकर 1.47% हो गई
जनवरी-मार्च तिमाही में सिग्नेचर ग्लोबल इंडिया ने 41.25 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड दर्ज किया है
कंपनी की नेट कंसोलिडेटेड इनकम मार्च तिमाही में 722.73 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वर्ष से 1.81% अधिक है
कंपनी का लक्ष्य FY25 में 100 अरब रुपये की प्री-सेल्स और 60 अरब रुपये का कलेक्शन हासिल करना है