झूठ पहचानना नहीं है मुश्किल, बस पहचानने होंगे इशारे

लोग कुछ खास शारीरिक संकेत दे जाते हैं जब वे झूठ बोलते हैं.

झूठ बोलने का एक संकेत यह है कि व्यक्ति अचानक सिर हिलाने लगता है.

ऐसे में सिर या तो पीछे झुकेगा या फिर दाएं या बाएं झुकेगा.

झूठ बोलने वाला व्यक्ति कुछ शब्द बार बार बोलने लगता है.

मुंह पर हाथ पहुंच जाना कुछ छिपाने का प्रयास दर्शाता है.

जवाब देने में हिचक यह भी बताती है कि व्यक्ति सच छिपाना चाह रहा है.

बोलते समय वैसे तो नजरें चुराना झूठ बोलने की संकेत माना जाता है.

मुश्किल से बोल पाना भी सच ना बोलने का संकेत हो सकता है.

पर इस तरह के संकेत, जानकारी पर अविश्वास या नर्वस होने के कारण भी हो सकते हैं.