राजस्थान के इस जेल में चाय पीने के साथ लें सेल्फी का
सीकर का ‘जेल चाय बार’ युवाओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
इसकी बनावट और शैली बिल्कुल जेल जैसी है.
आपने बाजारों में अब तक हजारों चाय वालों की दुकान देखी होगी.
यहां लोग इसे देखने और चाय पीने खींचे चले आते हैं.
सीकर के दो भाई कुलदीप और कमलजीत सैनी ने मिलकर ये स्टार्टअप शुरू किया है.
2022 में दोनों भाइयों ने ‘जेल चाय बार’ की फ्रेंचाइजी लेकर सीकर में कैफे शुरू किया.
इसे बनाने के लिए 10 से 12 लाख रुपए खर्च हुए हैं.
यहां सेल्फी के लिए अलग प्वाइंट भी बनाया गया है.
कैफे में 6 प्रकार की मसाले वाली चाय मिलती है.
सूर्य करेंगे कन्या राशि में प्रवेश, इन 4 राशि वालों की चमकेगी किस्मत
सूर्य करेंगे कन्या राशि में प्रवेश, इन 4 राशि वालों की चमकेगी किस्मत