सोने से ज्यादा कमाई कराएगी चांदी, जानिए क्यों और कैसे
दुनिया रिटर्न के लिहाज से सोने में निवेश के पीछे पड़ी है.
लेकिन, चांदी भी रिटर्न देने के मामले में अव्वल साबित हो सकती है.
दरअसल इंडस्ट्रियल इस्तेमाल में सिल्वर की मांग बढ़ रही है.
उद्योग जगत में चांदी का इस्तेमाल 11% बढ़कर 20,000 टन हो गया है.
लेकिन, अब भी मांग के मुकाबले 7500 टन सिल्वर की कमी है.
इंडस्ट्री में सिल्वर का यूज बढ़ने से इसके भाव पर असर देखने को मिल सकता है.
इलेक्ट्रिक व्हीकल और अन्य गैजेट्स में सिल्वर का खूब इस्तेमाल होता है.
ऐसे में चांदी साल के आखिरी तक 90,000 रुपये के स्तर तक जा सकती है.
एक कमोडिटी एक्सर्ट की मानें तो चांदी सवा लाख के लेवल देखने को मिलेंगे.
ये भी पढ़ें- कैसे खोलें अमूल दूध की दुकान