दिल्ली में मिल रहा 'चांदी का ऑमलेट'

पुरानी दिल्ली के चावड़ी बाज़ार में सिकंदर ऑमलेट नाम से एक दुकान है.

जहां ‘चांदी का ऑमलेट’ बनाया गया है.

इस खास ऑमलेट को बनाने के लिए पहले एक कड़ाही में बटर लिया जाता है.

फिर अंडों को तोड़ कर उसके साथ कटा हुआ प्याज, हरी मिर्च, टमाटर, धनिया, नमक मिलाते है.

इस खास आमलेट को खाने के लिए यहां लोगों की भीड़ लगती है.

चांदी वाले ऑमलेट का दाम 200 रुपये है.

वहीं अन्य ऑमलेट 60 रुपये से लेकर 350 रुपये तक है.

यहां पहुंचने के लिए आपको येलो मेट्रो लाइन से चावड़ी बाजार मेट्रो स्टेशन पर उतरना होगा.

गेट नंबर 4 से बाहर निकलने पर सीता राम बाज़ार की तरफ आते हुए लाल दरवाजा के पास यह दुकान स्थित है.