सर्दियों में ऐसे बनाएं मूली का पराठा, सेहत हो जाएगी दुरुस्त

ठंड के मौसम में मूली शरीर के लिए बेहद फायदेमंद है.

आप घर पर मूली के पराठे बनाकर भी आनंद ले सकते हैं.

मूली का पराठा सिर्फ 10 मिनट में तैयार किया जा सकता है.

इसके लिए फ्रेश मूली लेकर धोएं और फिर कद्दूकस कर लें.

इसे निचोड़कर पानी निकाल दें और फिर नमक, मिर्च मिलाएं.

इसमें हरी मिर्च, प्याज, धनिया आदि काटकर स्टफिंग बना लें. 

फिर एक बर्तन में गेहूं का आटा छानकर अच्छी तरह गूंथ लें.

अब इसकी लोई बनाकर थोड़ा बेलें और फिर स्टफिंग भर लें.

फिर पूरा बेलकर दोनों तरफ अच्छी तरह सेंककर लुत्फ उठाएं.