सिंदूरी अनार ने बदली किसान की किस्मत, 3 करोड़ पार टर्नओवर
सीमावर्ती बाड़मेर जिले के ओमप्रकाश मेहता ने कमाल कर दिया है.
वह अनार की खेती से करोड़ों का मुनाफा कमा रहे हैं.
उनके यहां का अनार विदेशों में भी निर्यात हो रहा है.
किसान ओमप्रकाश मेहता ने ग्रेजुएट तक पढ़ाई की है.
वो खेती के लिए मॉडर्न टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहे है.
मेहता ने साल 2016 में सिंदूरी अनार की खेती शुरू की थी.
किसान ने ड्रिप यानी बूंद-बूंद सिंचाई पद्धति का इस्तेमाल किया है.
175 बीघा जमीन पर करीब 25 हजार अनार के पौधे आज भी लहलहा रहे है.
प्रतिवर्ष किसान को 450 टन अनार का उत्पादन हो रहा है.
मशहूर हैं दिल्ली के ये 5 जगह के छोले कुलचे
मशहूर हैं दिल्ली के ये 5 जगह के छोले कुलचे