पिछले कुछ समय से म्यूचुअल फंड्स में निवेश तेजी से बढ़ा है.
म्यूचुअल फंड SIP का तरीका काफी सरल और बढ़िया माना जाता है.
लंबे समय में लोग SIP के जरिए अच्छा खासा पैसा बना सकते हैं.
इसमें एकमुश्त की जगह, थोड़ा पैसा नियमित अवधि पर निवेश करते हैं.
SIP में निवेश करने से पहले कुछ बातों को याद रखना जरूरी है.
ध्यान रखें कि आप किसके लिए बचत कर रहे हैं?
सही लक्ष्य जानने से सही योजना और अवधि चुनने में मदद मिलेगी.
ज्यादातर SIP निवेशक रिसर्च नहीं करने की गलती करते हैं.
SIP निवेशक हिस्ट्री, एक्सपेंस रेश्यो, फंड मैनेजर हिस्ट्री की तुलना करें.