SIP का शानदार प्लान, निवेश कर बनाएं करोड़ों का फंड
Moneycontrol News March 6, 2024
अगर आप इन दिनों म्यूचुअल फंड में निवेश करने का प्लान बना रहे हैं तो SIP के जरिए निवेश कर सकते हैं
यह बचत और निवेश का एक बेहतरीन तरीका है. इसके जरिए आप आसानी से बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं
SIP के जरिए म्यूचुअल फंड में पैसे लगाने को लेकर लोगों के मन में इससे जुड़ी कुछ गलतफहमियां हैं
हम आपको SIP से जुड़ी जरूरी बातें बता रहे हैं. ताकि आप भी म्यूचुअल फंड में निवेश करके बड़ा फंड तैयार कर सकें
सबसे पहले आपको बता दें कि SIP अपने आप में निवेश नहीं है. यह केवल निवेश की एक विधि है. वास्तविक निवेश
म्यूचुअल फंड
में ही होना है
म्यूचुअल फंड में आप निश्चित अवधि पर एक निश्चित राशि किस्तों में भी निवेश कर सकते हैं
लोग अक्सर SIP करने की बात तो करते हैं लेकिन कुछ लोग सोचते हैं कि SIP और
म्यूचुअल फंड
दो अलग-अलग फंड हैं, जबकि ऐसा नहीं है
म्यूचुअल फंड में किस्तों में निवेश करने की विधि को SIP कहा जाता है
ELSS या टैक्स सेविंग फण्ड में निवेश की गई राशि पर इनकम टैक्स में छूट मिल सकती है
ओल्ड टैक्स रिजीम के तहत आप आयकर की धारा 800 के तहत सालाना एक लाख पचास हजार तक के निवेश पर छूट पा सकते हैं
यदि आप ELSS में निवेश करते हैं तो इस पर एक वित्तीय वर्ष के दौरान होने वाले 1 लाख रुपए तक के Long Term Capital Gains पर टैक्स चुकाने से बच सकते हैं