रांची के सीता फॉल की कहानी कर देगी हैरान.. 

झारखंड की राजधानी रांची से करीब 30 किमी दूर सीता फॉल है.

इसका नाम सीता फॉल इसलिए है क्योंकि वनवास के दौरान माता सीता यहां आई थी. 

यहां माता सीता, राम भगवान और लक्ष्मण जी अपने वनवास काल में आए थे. 

यहां पर झरना बहता था तो माता सीता अपने दिनचर्या का काम इसके पानी से करती थी.  

इसलिए इस फॉल का नाम सीता फॉल पड़ गया है. 

निवासी नीतीश बताते हैं माता सीता झरने के पानी से दिनचर्या का काम करती थी.  

यहां पर पहाड़ के ऊपर सीता माता का एक मंदिर भी है. 

लोग इस फॉल के पानी को काफी पवित्र मानते हैं.