बिहार में होने लगी काले धान की खेती

बिहार के किसान खेती में लगातार नये प्रयोग करते रहते हैं. 

इस बीच बिहार में काले गेहूं के के बाद अब काले धान की खेती शुरू हो गई है. 

सीतामढ़ी के सोनमा गांव के रहने वाले किसान युगेश्वर सिंह ने पहले काले गेहूं की खेती की थी.

अब काले धान की खेती की वजह से चर्चा में हैं. 

किसान युगेश्वर ने बताया कि काले धान की भी सामान्य धान की तरह उपज होती है. 

इस धान की खेती करने पर मुनाफा 10 गुना अधिक होता है.

अपने देश में 350 से 400 रुपये प्रति किलो बिकता है. 

युगेश्वर सिंह ने बताया कि इससे पहले वह ट्रायल के तौर काले गेहूं का भी कर चुके हैं. 

युगेश्वर 10 कट्ठे में काले धान की खेती कर रहे हैं.