जितना खतरनाक उतना ही खूबसूरत है यह बीच!
बीच शब्द सुनकर लोग रोमांच से भर जाते हैं.
यहां सोने सी चमकती रेत, पानी और ढेर सारा सुकून जो मिलता है.
अफ्रीका में मौजूद इस समुद्री तट को दुनिया की सबसे खतरनाक जगहों में से एक माना जाता है.
लेकिन अफ्रीकी देश नामीबिया में मौजूद यह बीच जितना खूबसूरत है उतना ही खतरनाक है.
इस जगह को Skeleton कोस्ट यानी कंकाल तट कहा जाता है.
इस खूबसूरत बीच पर कई किलोमीटर दूर से यहां जहाजों का मलबा, कंकाल, सी लायन दिखते हैं.
यह 500 Km लम्बा और 40 Km चौड़ा है.
इस इलाके में जानवरों की कई प्रजातियां रहती हैं जिनमें गुलदार, हाइना और चीते प्रमुख हैं.
यह कोस्ट दो हिस्सों में बंटा हुआ है, सिर्फ एक हिस्सा ही टूरिस्ट के लिए खुला रहता है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें