इन लक्षणों से पता कर सकते हैं स्किन कैंसर
कैंसर कई प्रकार के होते हैं, जिनमें से एक स्किन कैंसर है.
इस कैंसर का असर शरीर की त्वचा पर दिखता है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की मानें तो हर साल लाखों की संख्या में स्किन कैंसर के मामले आते हैं.
डॉक्टरों के मुताबिक, ये कैंसर समय से पहले पता चल जाए तो इसका इलाज संभव है.
इस कैंसर में शरीर की त्वचा में कई बदलाव दिखने लगते हैं.
जैसे- त्वचा पर अचानक से बहुत अधिक तिल और निशान बनने लगना.
किसी पुराने तिल का आकार अचानक से बढ़ जाना.
त्वचा पर दिख रहे किसी तिलनुमा निशान से लगातार पपड़ी उतरना.
त्वचा पर लाल पपड़ीदार निशान बन जाना और समय के साथ इनका आकार बढ़ते जाना.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें