टैन हो गए हाथों की ऐसे करें देखभाल!

गर्मियों में तेज धूप त्वचा को काफी नुकसान पहुंचाती है.

ज्यादा देर तक धूप में रहने से आपकी त्वचा पर टैनिंग होने का भी खतरा रहता है.

वहीं फेस के बाद धूप का सीधा असर हाथों पर ही देखने को मिलता है.

ऐसे में हाथों के टैन को दूर करने के लिए आप कई तरह के घरेलू उपचार आजमा सकते हैं.

हाथों के टैन को हटाने के लिए भी एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकते हैं.

सन टैन को दूर करने के लिए नींबू एक असरदार चीज साबित होती हैं.

आप दो चम्मच बेसन में आधा चम्मच हल्दी मिलाएं और टैन एरिया पर लगाएं. सूखने के बाद धो लें.

टमाटर और दही का पैक त्वचा से सन टैन हटाता है और नई कोशिकाओं के निर्माण में मदद करता है.

चंदन में सूदिंग इफेक्‍ट होता है जो सन टैन को हटाता है और जलन शांत करने के लिए उपयोगी है.

कॉफी के साथ जैतून का तेल मिलाकर भी आप हाथों को डि-टैन कर सकते हैं.