सर्दी में हो रही स्किन ड्राई?
टेंशन ना ले, बस रात में सोने से पहले करें ये काम
सर्दी के मौसम में अक्सर चेहरे पर
रूखापन आना आम बात है.
लेकिन यह रूखापन
पूरे चेहरे की खूबसूरती
खराब कर देता है.
रूखापन से बचने के लिए लोग
मॉइश्चराइजर खरीदने बाजार
जाते हैं.
बाजार में अच्छी कंपनी का
मॉइश्चराइजर आपको 500 रुपए
से नीचे नहीं मिलने वाला.
कई बार लोगों के बजट में यह नहीं आता जिस वजह से वह वापस लौट आते हैं.
ऐसे में आज हम घर में उगने वाले एलोवेरा पौधे के बारे में बताने वाले हैं.
जी हां, ठंड के मौसम में हर दिन आप एलोवेरा को अपने चेहरे पर लगा सकते हैं.
यह घरेलू जुगाड़ है और इस पौधे को आप अपने घर में भी उगा सकते हैं.
इसे रोजाना मात्र 5 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं और रुई जैसी सॉफ्टनेस पाएं.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें