फोड़े-फुंसी का नेचुरल इलाज है ये पहाड़ी मसाला

जख्या के बारे में तो आपने सुना ही होगा.

जख्या के पौधे में औषधीय गुण होते हैं.

आयुर्वेदाचार्य डॉ. सुशांत बताते हैं कि,

इसके बीज की कीमत लगभग 200 रुपए प्रति किलो है.

फोड़े-फुंसी के लिए जख्या का लेप उपयोगी होता है.

जख्या का लेप फोड़े-फुंसी पर लगाने से पस निकलता है.

कान से पस के लिए इसके बीज को तेल में पकाएं.

इस तेल की 4-5 बूंदें कान में डालें.

इससे सूजन और पस में आराम मिलता है.