यहां पर मिली ‘समुद्री राक्षस’ की विशाल खोपड़ी, जानें कौन था?

करोड़ों साल पहले पृथ्वी पर कई तरह के जानवर मौजूद थे.

इनमें धरती पर राज करने वाला डायनासोर हो या समुद्री ‘राक्षस’.

वैज्ञानिक लगातार ऐसे जानवरों की खोज करते हैं और दुनिया के सामने लाते रहते हैं.

ऐसे ही एक जीव की विशाल खोपड़ी का जीवाश्म वैज्ञानिकों को इंग्लैंड के डोरसेट में मिला है.

वैज्ञानिकों के मुताबिक, 15 करोड़ साल पुरानी इस खोपड़ी का जीवाश्म प्लियोसॉर का है.

इस खोपड़ी का साइज इंसानों की खोपड़ी से भी बड़ा है.

इसी से कल्पना की जा सकती है कि प्लियोसॉर कितना विशालकाय जीव था.

साथ ही दांतों का नुकीलापन बताता है कि ये कितना खतरनाक शिकारी था.

बता दें कि ये खोपड़ी जीवाश्म विज्ञानी स्टीव एचेस और फिल जैकब्स को जुरासिक तट पर मिली है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें