भारत का सबसे छोटा शहर, खूबसूरती के लिए मशहूर

भारत के बड़े शहरों से तो आप पर‍िचित होंगे, दिल्‍ली-मुंबई-चेन्‍नई-कोलकाता

लेकिन देश के सबसे छोटे शहर के बारे में कितना जानते हैं आप?

ऐसा शहर जिसकी आबादी देश के अन्‍य शहरों के मुकाबले सबसे कम

खूबसूरती के लिए मशहूर यह शहर भारतीय रेलवे के लिए भी बेहद खास

भारत का सबसे छोटा शहर पंजाब राज्‍य का कपूरथला है.

2011 की जनगणना में कपूरथला की आबादी 1 लाख से भी कम थी.

कपूरथला में 53 हजार पुरुष जबक‍ि 45 हजार मह‍िलाएं रहती हैं.

खूबसूरती की वजह से कपूरथला पंजाब के पेरिस के नाम से भी मशहूर है.

महाराजा कपूर सिंह के नाम पर कपूरथला का नाम पड़ा है. 

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें