ये है दुनिया का सबसे छोटा समोसा, मात्र 1.5 है इंच

भारत अपने खाने पीने के लिए दुनिया भर में मशहूर है.

समोसा आपने कई प्रकार का खाया होगा.  

वहीं झांसी में आपको दुनिया का सबसे छोटा समोसा मिलेगा. 

झांसी महोत्सव में मिल रहे इस समोसे का नाम भी मिनी माइक्रो समोसा है.  

यह समोसा बिना लहसुन प्याज के बनता है.

हर साल दुकानदार 40 दिनों के लिए झांसी आते हैं. 

20 रुपये में वह लोगों को 8 समोसा देते हैं. 

यहीं नहीं इनकी हरी चटनी का स्वाद भी लोगों को पसंद है.  

हर साल लोगों को इस माइक्रो समोसे की दुकान का इंतजार रहता है.