DEEPALI PORWAL
रेगुलर स्टडी: नियमित अध्ययन करना सफलता की कुंजी है. टाइमटेबल बनाकर नियमित तौर पर पढ़ाई करें.
गोल्स सेटिंग: अपने गोल्स को स्पष्ट रूप से निर्धारित करें और उन्हें हासिल करने के लिए मेहनत करें.
स्मार्ट स्टडी: आज के दौर में हार्ड वर्क से ज्यादा स्मार्ट वर्क पर फोकस किया जाता है. पढ़ाई में भी इसका ध्यान रखें.
प्रैक्टिस और रिवीजन: आप जो भी पढ़ें, उसका रिवीजन करते रहें. पिछले सालों के प्रश्नपत्र भी सॉल्व करें.
टाइम मैनेजमेंट: किसी भी परीक्षा में टॉप करने के लिए टाइम मैनेजमेंट की कला आना जरूरी है. इससे पेपर को समय पर करने में मदद मिलेगी.
हेल्थ एंड फिटनेस: अपनी फिजिकल और मेंटल हेल्थ का ध्यान रखें. नियमित एक्सरसाइज करें, हेल्दी डाइट लें और 7-8 घंटे सोएं.
पॉजिटिव थिंकिंग: खुद पर आत्मविश्वास रखें और पॉजिटिव सोच के साथ अपने लक्ष्य हासिल करें.
कुछ नया सीखें: हर दिन कुछ नया सीखने की कोशिश करें. टाइम मैनेजमेंट की मदद से हॉबीज को भी समय दे पाएंगे.
रट्टाफिकेशन से रहें दूर: चीजों को रटने के बजाय समझने पर फोकस करें.