स्मार्टवॉच पहनने वाले हो जाएं सावधान! नहीं तो बीमार होना निश्चित

क्या आप स्मार्टवॉच का इस्तेमाल करते हैं?

अगर करते हैं तो इसके नुकसान को जान लीजिए, जो बेहद खतरनाक हैं.

दरअसल, एक अध्ययन में स्मार्टवॉच को पहनना बीमारी का घर बताया गया है.

क्योंकि, इसकी वजह से बुखार, दस्त जैसी शरीर को कमजोर करने वाली बीमारी लग सकती है.

शोधकर्ताओं ने जांच में पाया कि इसमें एस्चेरिचिया कोली और स्टैफिलोकोकस SPP की  भरमार है.

इसकी बढ़ती मात्रा किसी भी स्मार्टवॉच यूजर को निमोनिया से ग्रसित कर सकती है.

जिम जाने वाले लोगों के स्मार्टवॉच में स्टैफ संक्रमण से जुड़े बैक्टीरिया पाए गए हैं.

ये बैक्टीरिया सेप्सिस (रक्त से जुड़ी बीमारी) या आपकी मौत का कारण बन सकते हैं.

ये रिसर्च फ्लोरिडा अटलांटिक यूनिवर्सिटी में प्लास्टिक, रबर, कपड़े, चमड़े और धातु से बनी स्मार्टवॉच पर की गई है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें