ये आदत आज ही छोड़िए वर्ना हो जाएंगे नपुंसक!
सिगरेट की लत लोगों में लगातार बढ़ रही है.
भारत में हर छठे नागरिक को सिगरेट पीने की आदत है.
इस वजह से लोग कैंसर जैसी बीमारियों के शिकार हो रहे हैं.
सिगरेट से लोग 85 प्रतिशत नपुंसक हो सकते है.
इससे हृदय रोग, पेट में अल्सर और खून की बीमारी होती हैं : डॉ. डी एस गुप्ता.
सिगरेट पीने वाले व्यक्ति को यूफोरिया हो जाता है.
इससे पुरुषों का स्पर्म काउंट कम हो जाता है.
महिलाओं को सिगरेट पीने से गर्भधारण करने में समस्या आती है.
स्मोक करने से जरुरत से अधिक कफ बनता है.
ज्यादा सांस फूलना भी सीओपीडी बीमारी के लक्षण है.
सीने और दिल में दर्द होना भी गंभीर बीमारी के लक्षण है.
आपने खाएं है कभी ‘चाट ब्रेड’?