स्मृति मंधाना का राहुल द्रविड़ के बैट से क्या है कनेक्शन
smriti_mandhana/Insta
स्मृति मंधाना आज अपना 27वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं.
smriti_mandhana/Insta
स्मृति मंधाना का जन्म 18 जुलाई 1996 को महाराष्ट्र के सांगली में हुआ.
smriti_mandhana/Insta
नेशनल क्रश बन चुकी मंधाना का राहुल द्रविड़ के बल्ले से खास कनेक्शन है.
smriti_mandhana/Insta
दरअसल, स्मृति मंधाना ने राहुल द्रविड़ के बैट से दोहरा शतक जड़ा है.
smriti_mandhana/Insta
मंधाना ने द्रविड़ के इस बैट से 150 गेंद पर नाबाद 224 रन की पारी खेली थी.
smriti_mandhana/Insta
स्मृति मंधाना ने यह दोहरा शतक अंडर-19 क्रिकेट में जड़ा था.
smriti_mandhana/Insta
स्मृति मंधाना को यह बैट अपने भाई से मिला था, जो राहुल द्रविड़ ने गिफ्ट किया था.
smriti_mandhana/Insta
मंधाना को महज 11 साल की उम्र में महाराष्ट्र की अंडर-19 क्रिकेट टीम में चुना गया था.
smriti_mandhana/Insta
मंधाना के इस सफर में उनके पिता और भाई ने हमेशा उनका पूरा साथ दिया.
smriti_mandhana/Insta
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें