पूर्णिया में हिंद डेयरी ने एक खास शुरुआत की है.
यहां मोटे अनाज से बने बिस्किट के साथ कई फ्लेवर में चिप्स मिलेंगे.
घरेलू कारीगरों के द्वारा मिलेट्स से चिप्स तैयार किए जाते हैं.
वह भी बेहद ही कम कीमत पर.
इसको खाने से बीपी, शुगर जैसी बीमारी दूर रहती हैं.
हिंद डेयरी ने स्वास्थ को देखते हुए बाजार में ये प्रोडक्ट लाए हैं.
ये प्रोडक्ट मडुआ, गाजर, बाजरा, मूंग और चुकंदर से बना हैं.
अंश वैभव की दुकान में 90 रुपए में 150 ग्राम का डब्बा आसानी से मिल जाता है.
बच्चों को भी ये चिप्स, पापड़ और बिस्किट खूब पसंद आते हैं.
इन्हें खाने से कोई नुकसान नहीं होता है.