ज़हरीले सांपों को न्यौता देते हैं ये पौधे!

सांपों को कुछ पौधों की गंध और आकार पसंद होता है, इन्हें आप भी जानिए.

लंबी घास वाले पौधों में छिपने के लिए सांप आते हैं क्योंकि यहां शिकार भी मिल जाता है.

बेरी की झाड़ियों में शिकार की आशा में सांप छिपते हैं. इनका घना आकार उन्हें बुलावा देता है.

चंदन के पेड़ में सांप धूप और गर्मी से बचने के लिए छिपते हैं. इसकी ठंडक उन्हें पसंद है. 

सरू के पेड़ों की मोटी-मोटी पत्तियां सांपों को पसंद हैं. इस पौधे से सांप आकर्षित होते हैं. 

तिपतिया घास के पौधे भी सांप को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. 

खट्टे फल के पेड़ों के पास सांप रहते हैं. यहां उन्हें फल खाने वाले जानवर शिकार करने को मिलते हैं

इसके अलावा चमेली की लताएं भी सांप के छिपने के लिए बेहतरीन होती हैं.