साबुन तो लाल-पीला, हरा और गुलाबी कई रंगों में आता है.
लेकिन कभी सोचा कि उसका झाग हमेशा सफेद क्यों होता है.
वैज्ञानिकों के मुताबिक, इसके पीछे साइंटिफिक वजह होती है.
साबुन को पानी में घोलने पर जो परत बनती है वह काफी पतली होती है.
यह परत पूरी तरह पारदर्शी होती है और इसके पीछे की वजह प्रकाश है.
धरती पर सबसे तेज हवाएं कहां चलती हैं? रफ्तार इतनी कि घर-गाड़ियां सब उड़ जाएं, तूफान भी इनके आगे फेल
प्रकाश साबुन के घोल में प्रवेश करता है, तो उसके बुलबुलों से गुजरता है.
ये अनगिनत सतहें प्रकाश को कई दिशाओं में बिखेर देती हैं.
प्रकाश बिखरे की वजह से अंदर प्रकाश की काफी मात्रा हो जाती है.
इसी वजह से झाग प्रकाश के रंग में सफेद नजर आने लगता है.