by Roopali Sharma | aug 31, 2024
इस साल शेयर मार्केट में कई कंपनियों के IPO आए. इनमें काफी ऐसे रहे जिन्होंने लिस्टिंग वाले दिन ही निवेशकों को मालामाल कर दिया
कई शेयर ऐसे हैं जो अभी भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि कुछ शेयरों में गिरावट भी देखी गई है, लेकिन ऐसे शेयर बहुत कम हैं
GP Eco Solutions: इस कंपनी का आईपीओ इसी साल जून में आया था.इसने निवेशकों को करीब 300 फीसदी रिटर्न दे दिया था
Insolation Energy Ltd: इस कंपनी के शेयर की कीमत अभी 3650 रुपये है. वहीं यह शेयर अभी तक 3663 फीसदी का मुनाफा दे चुका है
Australian Premium Solar: इस कंपनी का शेयर इस साल 18 जनवरी को शेयर मार्केट में लिस्ट हुआ है. ये लिस्टिंग के बाद से 250 फीसदी से ज्यादा का प्रॉफिट दे चुका है
Sahaj Solar Limited: इस कंपनी का शेयर पिछले महीने 19 जुलाई को शेयर मार्केट में लिस्ट हुआ था. इसने 200% से ज्यादा प्रॉफिट दिया है
Alpex Solar Limited: इसका IPO भी इसी साल 15 फरवरी को लिस्ट हुआ था. इसका प्राइज बैंड 115 रुपये था. लिस्टिंग के साथ से भी इसके करीब तीन गुने का मुनाफा दे दिया है
इन प्रोडक्ट की मांग भी तेजी से बढ़ रही है. वहीं सरकार भी सोलर एनर्जी को बढ़ावा दे रही है और इस पर सब्सिडी भी दे रही है
बजट में भी सरकार ने सोलर से जुड़ी घोषणाएं की थीं. इसमें प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना भी शामिल है