समूह की तुलना में कम जीते हैं अकेले स्तनपायी जानवर

स्तनपायी जानवर में कुछ प्रजातियों के जानवर अकेले, कुछ जोड़े में, तो कुछ समूह में रहते हैं.

उनमें जीवनकाल को लेकर भी बहुत विविधता पाई जाती है.

समूह में रहने वाले जानवरों की आयु ज्यादा होती है.

वे अकेले रहने वाली प्रजातियों की तुलना में लंबा जीवन जीती हैं.

लंबी आयु और सामाजिक संगठन के बीच उद्भव संबंध होता है.

जोड़ों में जीने वाली प्रजातियां भी अकेले रहने वाली प्रजाति के मुकाबले लंबा जीती हैं.

लंबी आयु से संबंधित 262 जीन जिम्मेदार पाए जाते हैं.

इनमें से केवल 31 जीन ही सामाजिकता और अकेलेपन से एक साथ संबंधित पाए गए.

स्तनपायी जानवर जो समूह में रहते हैं उनमें बेहतर प्रतिरोध अनुक्रियाएं होती हैं.