एक साल में 90% का रिटर्न, अब स्टॉक होगा स्प्लिट, शेयर में तेजी!
Moneycontrol News April 03, 2024
शेयर बाजार में काफी हलचल देखने को मिल रही है. इस बीच कई स्टॉक्स डिविडेंड का ऐलान कर रहे हैं तो कई स्टॉक्स स्प्लिट भी हो रहे हैं
अब स्टॉक स्प्लिट में एक और नाम जुड़ गया है. Som Distilleries and Breweries Ltd का स्टॉक स्प्लिट होने वाला है
इसको मंजूरी भी दे दी गई है. वहीं शेयर में पिछले एक साल में काफी तेजी भी देखने को मिली है
Som Distilleries and Breweries Ltd
के बोर्ड ने 2 अप्रैल को अपनी बैठक में स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी दे दी
5 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर में स्प्लिट किया जाएगा
कंपनी दूसरी बार अपना स्टॉक स्प्लिट करने जा रही है. इससे पहले कंपनी ने अक्टूबर 2020 में अपना स्टॉक स्प्लिट किया था
आखिरी बड़ा कॉर्पोरेट इवेंट जो कंपनी की ओर से किया गया था वो अप्रैल 2023 में राइट्स इश्यू है
कंपनी
बीयर
के प्रॉडक्शन और भारत निर्मित विदेशी शराब के मिश्रण और बॉटलिंग में लगी हुई है
शेयर के दाम 2 अप्रैल 2024 को 11.75 रुपये की तेजी के साथ NSE पर 292.80 रुपये के भाव पर बंद हुए
वहीं शेयर का 52 वीक हाई 390 रुपये है और इसका 52 वीक लो प्राइज 142.33 रुपये है
इसके साथ ही शेयर ने एक साल में अपने निवेशकों को 90% से ज्यादा का रिटर्न दिया है