Moneycontrol News May 10, 2024

सोने से जुड़ी ये अद्भुत बातें हिला देगी आपके दिमाग को!

By Roopali Sharma

हम सब जानते हैं कि सोना एक बहुत कीमती धातु है और प्राचीन काल से ही इसका उपयोग सिक्के आभूषण बनाने के लिए किया जाता रहा है

आज हम आपको सोने के इतिहास और इसके उपयोग से जुड़े कुछ रोचक तथ्य बताएंगे

वैज्ञानिकों का मानना है कि सोना धरती पर खोजी गई सबसे  पुरानी धातुओं में से एक है. इसकी खोज करीब 5,000 साल पहले हुई थी

वर्ल्‍ड गोल्ड काउंसिल (WGC) के अनुसार, दुनिया में आज तक लगभग 1,87,000 टन सोना निकाला जा चुका है

दुनिया का सारा सोना एक जगह इकट्ठा किया जाए तो वह 21 मीटर के Cubical Crate में समा जाएगा

जूलियस सीज़र ने गॉल के युद्ध में जीती गई रकम से अपने प्रत्येक सैनिक को 200 सोने के सिक्के दिए थे 

अब तक का सबसे बड़ा सोने का सिक्का पर्थ मिंट द्वारा 2012 में बनाया गया था. इसका वजन एक टन था 

माइनिंग के दौरान 5 कैरट का हीरा मिलना आसान है, लेकिन 28 ग्राम सोना मिलना बहुत मुश्किल है 

खदानों से निकलने वाले कुल सोने में से लगभग आधे (49 प्रतिशत) से जूलरी बनाई जाती है