सोनाटा सॉफ्टवेयर के शेयर ने 11 साल में बना दिया निवेशकों को करोड़पति

सोनाटा सॉफ्टवेयर के शेयर ने 11 साल में बना दिया निवेशकों को करोड़पति

 सोनाटा सॉफ्टवेयर के शेयर ऐसे शेयर साबित हुए हैं जिसे किसी भी वक्त खरीद लिया जाए, शानदार रिटर्न मिल रहा है

यह शेयर न सिर्फ लॉन्ग टर्म बल्कि शॉर्ट टर्म में भी किंग साबित हुआ है

11 महीने में इसने 190 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया है तो 11 साल में 88 हजार रुपये के निवेश पर ही निवेशकों को करोड़पति बना दिया है

अब आगे की बात करें तो ब्रोकरेज IDBI कैपिटल ने इसमें तेजी का अच्छा रुझान देखते हुए खरीदारी की रेटिंग के साथ इसकी कवरेज शुरू कर दी है

सोनाटा सॉफ्टवेयर के शेयर 10 अगस्त 2012 को महज 6.49 रुपये में मिल रहे थे. अब यह 739.55 रुपये पर है

11 साल में सोनाटा सॉफ्टवेयर ने 88 हजार रुपये के निवेश को 1 करोड़ रुपये की पूंजी बना दिया

 अगर पिछले एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो 2 जनवरी 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 276.88 रुपये पर था

इसके बाद 11 महीने में यह 190 फीसदी से अधिक उछलकर 14 दिसंबर 2023 को 803.55 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था

 कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन पिछली कुछ तिमाहियों से काफी मजबूत है. इसका फोकस सेल्स, मार्केटिंग, अकाउंट माइनिंग और हंटिंग में निवेश पर है

कंपनी का लक्ष्य वित्त वर्ष 2023 के मुकाबले वित्त वर्ष 2027 तक अपना इंटरनेशनल सर्विसेज रेवेन्यू दोगुना करने का है

ब्रोकरेज का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2023 से वित्त वर्ष 2026 के बीच कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 23 फीसदी और शुद्ध मुनाफा 24 फीसदी की दर से बढ़ेगा

इन सब बातों को देखते हुए ब्रोकरेज ने 915 रुपये के टारगेट प्राइस पर खरीदारी की रेटिंग के साथ इसकी कवरेज शुरू की है