souravganguly/Insta
भारतीय क्रिकेट में दादा हैं सौरव गांगुली, लेकिन 'दादी' कौन है?
souravganguly/Insta
भारतीय क्रिकेट में सौरव गांगुली को 'दादा' के नाम से जाना जाता है.
souravganguly/Insta
बंगाल में 'दादा' बड़े भाई को कहते हैं और गांगुली कोलकाता से आते हैं.
souravganguly/Insta
ऐसे में शुरू से सभी साथी खिलाड़ी गांगुली को 'दादा' कहकर बुलाते हैं.
souravganguly/Insta
अगर सौरव गांगुली 'दादा' हैं को फिर भारतीय क्रिकेट में 'दादी' कौन है?
souravganguly/Insta
आपने अक्सर 'दादी' शब्द सचिन तेंदुलकर की सोशल मीडिया पोस्ट में देखा होगा.
souravganguly/Insta
सचिन तेंदुलकर जब भी सौरव गांगुली को जन्मदिन की बधाई देते हैं तो उन्हें 'दादी' ही लिखते हैं.
souravganguly/Insta
सचिन ने एक वीडियो में इसका खुलासा किया था कि वह गांगुली को 'दादी' क्यों कहते हैं.
souravganguly/Insta
सचिन ने बताया था कि जब वह 13 साल के थे, तब सौरव से इंदौर में एक कैंप में मिले थे.
souravganguly/Insta
सचिन ने आगे बताया था कि तभी से वह दादा को दादी कहकर बुलाते हैं.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें